‘असली हीरो’ बनीं बड़वानी की तीन महिलाएं, सीएम शिवराज ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़वानी की तीन महिलाओं को ‘असली हीरो’ सम्मान से नवाजा। इनकी बहादुरी और सूझबूझ के बदले ये इनाम दिया गया है। सीएम शिवराज ने समाज के सभी लोगों को महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए आगे आने व समाज में एक सकारात्मक वातावरण निर्मित करने के लिये प्रेरित किया।

बता दें कि बड़वानी जिले में नाबालिग बच्ची के साथ गंभीर घटना घटित हुई थी। उसमें वर्षा बाई, कमली बाई, भूरी बाई ने पूरी हिम्मत व समझ-बूझ के साथ आरोपी को पहचाना व उसकी धरपकड़ में सक्रिय भूमिका भी निभाई। इनकी सक्रियता व सूझबूझ से पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के प्रस्ताव पर बड़वानी जिले की तीनों महिलाओं को ‘असली हीरो’ सम्मान से सम्मानित करने के लिए महिला सुरक्षा शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल को पत्र प्रेषित किया गया था। जिन्हें भोपाल स्त्री संघ के द्वारा उक्त सम्मान के लिए चयनित किया गया। गत दिवस भोपाल में आयोजित कलेक्टर्स, कमीश्नर्स, आईजी, एसपी कॉन्फ्रेंस में तीनों महिलाओं को मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया और इनकी हिम्मत व साहस की सराहना की गई। सीएम शिवराज ने इन्हें प्रेरणा बताया। साथ ही भविष्य में उक्त दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को चिन्हित कर सम्मानित किए जाने का कार्य जारी रखने के लिए निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *