Uttarakhand Corona Update: 65 लाख से अधिक लोगों ने नहीं लगवाई बूस्टर डोज
कोरोना संक्रमण की चौथी लहर की आहट को देखते हुए सरकार सतर्क हो गई है। साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है। प्रदेश में अब तक 65 लाख लोग ऐसे हैंए जिन्होंने वैक्सीन की दोनों खुराक ली हैए लेकिन बूस्टर डोज नहीं लगवाई। विशेषज्ञों की मानें तो बूस्टर डोज लगवाने से संक्रमण का प्रभाव कम घातक साबित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिकए प्रदेश की अनुमानित आबादी 1ण्21 करोड़ आंकी गई है। इसमें 12 वर्ष से अधिक आयु वालों की आबादी 89ण्35 लाख से अधिक है। जिन्हें कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया। प्रदेश में लक्ष्य के सापेक्ष 91ण्15 लाख लोगों को पहली और 87ण्23 लाख से अधिक को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है। राज्य में पहली डोज शत प्रतिशत लाभार्थियों को लगाई गई है।
ऐसा नहीं है कि बूस्टर डोज लगाने से कोरोना संक्रमण नहीं होगाए लेकिन वैक्सीन लगाने से संक्रमण का प्रभाव कम घातक होगा। कोरोना की तीसरी लहर में यह देखा गया कि वैक्सीन की दूसरी या बूस्टर लगवाने वाले डॉक्टर भी संक्रमण की चपेट में आए थेए लेकिन संक्रमण का प्रभाव कम होने से जल्द स्वस्थ हो गए। जिन लोगों ने अभी तक बूस्टर डोज या दूसरी डोज नहीं लगवाईए वे अवश्य वैक्सीन की खुराक लें।
. डॉ0 एनएस बिष्ट, वरिष्ठ फिजीशियनए जिला अस्पताल कोरोनेशन