बदरीनाथ यात्रा पर संकट, औली में विंटर गेम पर संशय बरकरार

चारधाम यात्रा के दौरान देश दुनिया से सबसे अधिक तीर्थयात्री बदरीनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। कोविड महामारी के दो साल बाद 2022 की चारधाम यात्रा में 8 मई से 19 नवंबर 2022 तक बदरीनाथ धाम में 17.50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इस बार भी अप्रैल-मई में शुरू होने वाली यात्रा के लिए जहां सरकार व पर्यटन विभाग पहले से तैयारियां में जुट गया है। वहीं, जोशीमठ आपदा से बदरीनाथ धाम की यात्रा सरकार के लिए चुनौती बन गई है।

औली में विंटर गेम होंगे या नहीं, संशय बरकरार

जोशीमठ शहर के ठीक ऊपर औली की ढलानों पर फरवरी पहले सप्ताह में प्रस्तावित विंटर गेम(शीतकालीन खेलों) के आयोजन पर संशय बना हुआ है। जोशीमठ में भू-धंसाव से वर्तमान में जिस तरह की हालात हैं। उसे पर्यटन कारोबार प्रभावित हुआ है। बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों में जोशीमठ आपदा के कारण पर्यटन को लेकर गलत संदेश न जाएं। इसके लिए सरकार औली में विंटर गेम कराने का प्रयास कर रही है। अब औली की ढलानों पर स्कीइंग के लिए अच्छी बर्फ भी पड़ चुकी है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि औली में प्रस्तावित शीतकालीन खेलों का आयोजन कराने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास रही है। जोशीमठ भू-धंसाव की स्थिति पर भी नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *