संघ सम्पूर्ण समाज को अपना मानता है: RSS chief

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को कहा कि संघ सम्पूर्ण समाज को अपना मानता है। एक दिन यह बढ़ते-बढ़ते समाज का रूप ले लेगा, तब संघ का यह नाम भी हट जाएगा और हिंदू समाज ही संघ बन जाएगा। भागवत यहां हेडगेवार स्मारक समिति के जिला कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद आरएसएस के स्वयंसेवकों को संबोधित कर रहे थे। केशव बलिराम हेडगेवार आरएसएस के संस्थापक और पहले ‘सरसंघचालक’ थे। संगठन की एक विज्ञप्ति के अनुसार भागवत ने कहा, ‘‘संघ, सम्पूर्ण समाज को अपना मानता है। एक दिन संघ बढ़ते-बढ़ते समाज रूप हो जाएगा तो संघ यह नाम भी हट जाएगा, हिंदू समाज ही संघ बन जाएगा। इसलिए यह कार्यालय हिंदू समाज का केंद्र है। यह समाज के सहयोग से खड़ा हुआ है और समाज को ही समर्पित है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘संघ का कार्य लोक संग्रह का कार्य है। इस शक्ति से सज्जन लोगों की सुरक्षा होगी और धर्म की रक्षा के लिए इस शक्ति का उपयोग होगा और जो दुर्जन है उनमें धाक बैठेगी।’’

उन्होंने लोगों से देश के विकास और प्रगति के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया और कहा कि यह नवनिर्मित कार्यालय केवल आरएसएस का नहीं बल्कि हिंदू समाज का केंद्र बनेगा। भागवत ने कहा कि चूंकि संघ का काम बढ़ रहा है और उसके शुभचिंतकों की संख्या बढ़ रही है इसलिए विभिन्न स्थानों पर ऐसे कार्यालय बन रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों में भागवत का मध्य प्रदेश का यह दूसरा दौरा है। उन्होंने 31 मार्च को भोपाल और अगले दिन सतना में जनसभा को संबोधित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *