MP News: रेल मंत्री से मिले शिवराज, इंदौर व भोपाल मेट्रो के लिए विशेषज्ञों की तैनाती का आग्रह किया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इंदौर क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग की। बुधवार शाम शिवराज दिल्ली पहुंचे और वैष्णव से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने बुधनी-इंदौर रेल परियोजना, इंदौर-मनमाड और इंदौर-दाहोद रेल परियोजनाओं को भी जल्द पूरा कराने की मांग की।
शिवराज ने रेलमंत्री से इंदौर और भोपाल मेट्रो रेल के लिए विशेषज्ञ उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से कहा कि इंदौर-मनमाड और इंदौर-दाहोद रेलवे लिंक को शीघ्र पूरा करवाने के लिए राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण की समुचित कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दोनों लिंक परियोजनाओं के पूर्ण होने से इंदौर, पीथमपुर और धार क्षेत्र के और अधिक औद्योगिकीकरण में मदद मिलेगी। चौहान ने कहा कि राज्य सरकार का इस वर्ष सितंबर माह से पहले इंदौर और भोपाल शहरों में मेट्रो चलाने का लक्ष्य है। इसके लिए विशेषज्ञों की आवश्यकता होगी।