उत्तराखंड से दुखद खबर, कैबिनेट मिनिस्टर चंदन रामदास का निधन
बागेश्वर: कैबिनेट मंत्री चंदन दास को आज तबीयत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया. जहां उनका निधन हो गया है. बागेश्वर सीएमओ डीपी जोशी ने चंदन राम दास की मौत की पुष्टि की. कैबिनेट मंत्री चंदन दास को 1 बजे के करीब जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
दरअसल, कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास लंबे समय से बीमार चल रहे हैं कुछ दिनों पहले ही उनका दिल्ली में इलाज चला था लेकिन उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी. हालांकि, इन दिनों कैबिनेट मंत्री चंद्र रामदास बागेश्वर दौरे पर थे जहां अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, उन्हें आईसीयू वार्ड में रखा गया लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में इलाज के दौरान ही कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास ने दम तोड़ दिया.
इसकी सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी देहरादून सचिवालय से रवाना हो गए हैं. हालांकि, शाम 4 बजे सीएम धामी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही थी. लिहाजा सीएम धामी हेलीकॉप्टर के माध्यम से बागेश्वर के लिए रवाना हो गए हैं.