प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने धूमधाम से मनाया। लमही के सुभाष भवन में पीएम मोदी की तस्वीर की आरती उतार कर मुस्लिम महिलाओं ने सोहर गाए। इस दौरान ‘मुस्लिम बहनें करें पुकार- हर जगह हो मोदी सरकार’ के नारे लगाए गए। इससे पहले पीएम मोदी के 73वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 73 दीप जलाए। आरती उतारने वाली महिलाओं ने कहा कि भारत की मुस्लिम महिलाएं अब आजाद हैं। अब उनकी जिंदगी में कोई मौलाना दखल देकर उनको घर से बेदखल नहीं कर सकता। तीन तलाक और हलाला जैसे सामाजिक घृणित कुप्रथा से पीएम मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को न सिर्फ आजाद किया बल्कि उनको कानूनी अधिकार दिया।
कहा कि आज दुनियाभर की मुस्लिम महिलाएं पीएम मोदी की ओर देख रही हैं। सामाजिक कुप्रथाओं से आजादी के बाद मुस्लिम बेटियों ने शिक्षा की ओर तेजी से कदम बढ़ाया। आज शिक्षित होकर बड़े पदों पर बेखौफ होकर पहुंच रही हैं। मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी में क्रांति लाने वाले पीएम मोदी आज मुस्लिम बेटियों के लिए सबसे विश्वसनीय चेहरा हैं।