तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। यही वजह है कि पार्टी के शीर्ष नेता तेलंगाना में चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और सीएम सिद्धारमैया भी तेलंगाना में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान डीके शिवकुमार ने बीआरएस नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें कर्नाटक जाकर देखना चाहिए कि कैसे सरकारी योजनाएं लागू की जाती हैं। डीके शिवकुमार ने वादा किया कि अगर राज्य में कांग्रेस सत्ता में आयी तो जनता से जो भी वादे किए जा रहे हैं, वो सभी पूरे होंगे।
डीके शिवकुमार ने कहा ‘मैं मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और रेवंत रेड्डी की तरफ से आपको यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि जो भी वादे किए जा रहे हैं उन्हें हम पूरा करेंगे।’ शिवकुमार ने कहा ‘मैं फिर से कह रहा हूं कि चंद्रशेखर राव, केटी रामाराव और बीआरएस के सभी नेताओं से कहना चाहता हूं कि हमने जो भी वादे किए वो सभी पूरे किए। अपने कार्यकर्ताओं विधायकों को कर्नाटक भेजिए और हम दिखाएंगे कि कैसे जनता से किए वादे पूरे किए जाते हैं और वैसा ही हम तेलंगाना में करेंगे।’