Telangana: ‘कांग्रेस-BRS परिवारवाद के सबसे बड़े प्रतीक’
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान 30 नवंबर को होना है। भाजपा धुआंधार चुनाव प्रचार कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी की जनसभा को संबोधित करने मेडक और तूप्रान पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस और सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों में कोई अंतर नहीं है। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने देश में सुल्तानशाही को बढ़ावा दिया, जबकि बीआरएस प्रमुख और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने निजामशाही को बढ़ावा दिया। तूप्रान की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और BRS परिवारवाद की सबसे बड़ी प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास बोफोर्स से लेकर हेलीकॉप्टर घोटाले में कमीशन खाने का पूरा ट्रैक रिकॉर्ड है। तेलंगाना के CM केसीआर भी स्वीकार करते हैं कि उनके विधायक 30% कमीशन लेते हैं। कांग्रेस के शाही परिवार के भी अधिकतर लोग भ्रष्टाचार के अनेक मामलों में जमानत पर घूम रहे हैं। KCR के परिवार के लोगों पर भी भ्रष्टाचार के अनेक मामलों की जांच चल रही है।