पांच का पंच: मंत्री धनसिंह बोले-बुजुर्गों के लिए विशेष स्वास्थ्य योजना लाएगी सरकार
उत्तराखंड सरकार राज्य के बुजुर्गों के लिए विशेष स्वास्थ्य योजना लेकर आ रही है। इस योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग राज्य के 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को हर 15 दिन में फोन करेगा और उन्हें घर बैठे स्वास्थ्य जांच की सुविधा देगा। 26 जनवरी को सरकार यह योजना लांच करेगी। यह खुलासा प्रदेश के स्वास्थ्य, शिक्षा व सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अमर उजाला के साक्षात्कार पांच के पंच में किया। अमर उजाला कार्यालय पहुंचे डॉ. रावत ने नई शिक्षा नीति, पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं की चुनौती, अशासकीय स्कूल कॉलेजों में खाली पदों से चरमरा रही शिक्षा व्यवस्था, सहकारिता विभाग में भर्ती में गड़बड़ी, राज्य सरकार की आयुष्मान स्वास्थ्य योजना में प्रदेश के कर्मचारियों व पेंशनरों को कैशलेस इलाज में आने वाली दिक्कतों व मोटी तनख्वाह देने के बावजूद विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी से जुड़े प्रश्न पूछे।