चकराता में इस बार रामशरण नौटियाल के सामने प्रीतम का किला भेदने की चुनौती

चकराता विधानसभा क्षेत्र को कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह के मजबूत गढ़ के रूप में जाना जाता है। इसका कारण यह है कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से लगातार चार बार प्रीतम सिंह ही विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने जाते रहे हैं। हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हुई थी, लेकिन इसके बावजूद प्रीतम सीट बचाने में सफल रहे थे। इस बार कांग्रेस के इस मजबूत किले में सेंध लगाने के लिए भाजपा ने मुन्ना सिंह चौहान दंपती से किनारा करते हुए रामशरण नौटियाल पर भरोसा जताया है।

चकराता विधानसभा क्षेत्र की राजनीति प्रीतम सिंह और मुन्ना चौहान के परिवारों के ईर्द-गिर्द ही घूमती रही है। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से लेकर अभी तक इस सीट पर प्रीतम सिंह का मुकाबला मुन्ना चौहान या फिर मुन्ना चौहान की पत्नी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान के बीच ही हुए हैं। इस बार पहली बार ऐसा हुआ है कि मौजूदा चुनाव में मुन्ना या उनके परिवार से चकराता विधानसभा सीट पर कोई प्रत्याशी नहीं है। इस बार कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में प्रीतम का मुकाबला भाजपा के रामशरण नौटियाल के बीच है। बताते चलें कि 20 साल से लगातार विधायक प्रीतम सिंह के पास क्षेत्र में मजबूत कार्यकर्ता और चुुनावी ठौर ठिकाने हैं, जिनके बल पर उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी भारी मतों से जीतकर विधानसभा में पहुंचेंगे। दूसरी ओर, रामशरण नौटियाल भी क्षेत्र की जनता के लिए नए नहीं हैं। विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में उनकी जान-पहचान और एक गुट है। इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं और संगठन के पदाधिकारियों का सहयोग भी उन्हें मिल रहा है। उत्तराखंड बनने से पहले रामशरण नौटियाल देहरादून के जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए अपने स्तर से प्रयास करते रहे हैं।

हाल के दिनों में ही उन्होंने नवीन चकराता बनाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सर्वे का काम शुरू कराया है। इसके अतिरिक्त उनके प्ले बैक सिंगर बेटे जुबिन नौटियाल खुद चुनाव की कमान संभाल रहे हैं। इससे उन्हें विश्वास है कि युवा वर्ग जुबिन के साथ भारी संख्या में जुड़ेगा। चकराता विधानसभा सीट पर एससी वोटरों की संख्या भी काफी अधिक है। एक एससी प्रत्याशी दौलत कुंवर निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं। अब देखना यह है कि प्रीतम का मजबूत गढ़ बन चुके चकराता विधानसभा क्षेत्र में चुनाव का ऊंट किस करवट बैठेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *