धराली आपदा: प्रभावितों ने जांगला, लंका व कोपांग में सुरक्षित पुनर्वास का दिया सुझाव
आपदा प्रभावित धराली के लोगों का पुनर्वास करने, क्षति का आकलन करने और राहत पैकेज देने के लिए शासन की ओर से गठित उच्चस्तरीय समिति ने धराली पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। समिति के सदस्यों ने क्षेत्र के लोगों, जन प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ संवाद किया।
इस दौरान प्रभावित ग्रामीणों ने जांगला, लंका व कोपांग में पुनर्वास करने की मांग प्रमुखता से उठाई। केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण की तर्ज पर धराली का पुनर्निर्माण करने की मांग की। समिति में सचिव राजस्व डॉ.सुरेंद्र नारायण पांडेय, मुख्य कार्यकारी अधिकारी युकाडा डॉ.आशीष चौहान, अपर सचिव वित्त हिमांशु खुराना शामिल रहे। धराली पहुंचकर उन्होंने निरीक्षण कर पुनर्वास व आजीविका सुदृढ़ीकरण के आवश्यक पहलुओं का मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान समिति के सदस्यों ने प्रभावित परिवारों, जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा कर उनके सुझाव लिए।