बीजेपी ने नतीजों से पहले ही स्वीकार कर ली हार
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में सभी दल जुट गए हैं। सातवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए आज बसपा सुप्रीमों मायावती जौनपुर पहुंची। उन्होंने एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि सपा का कार्यकाल निराशाजनक रहा है। सपा सरकार के खिलाफ लोगों में नाराज़गी है। मुलायम ने शिवपाल का अपमान किया है। जबकि अखिलेश ने पिता का अपमान किया। नोट बंदी से लोग हुए बेरोज़गार। अपने संबोधन में मायावती ने नोटबंदी के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर हमला किया। उन्होंने कहा पौने तीन सालों में पीएम मोदी ने कोई काम नही किया है।
पीएम हवा-हवाई बातें करते हैं। नोट बंदी से लोग हुए बेरोज़गार। काला धन वापस लाने के वादे का क्या हुआ। राजनीतिक स्वार्थ और बिना तैयारी के नोट बंदी की गई। बीजेपी का नया नाम भारतीय जनता पार्टी नही बल्कि ‘भारतीय जुमला पार्टी’ है। भाजपा के कार्यकर्ता भी पार्टी से दुखी हैं। बीजेपी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा मेरे साथ जनता का आशीर्वाद है। बसपा ही सर्वांगीण विकास कर सकती है। चुनाव के नतीजे बीएसपी के पक्ष में आयेंगे।