सिडकुल कार्यालय में उपनल कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

Anil Bisht (Haridwar)। पेंटागन स्थित सिडकुल कार्यालय पर उपनल कर्मियों ने शासन पर अपनी उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाते हुए कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। सूत्रों की मानें तो सिडकुल स्थित कार्यालय में कार्यरत उपनल कर्मियों को 3 से 4 महीने का वेतन व अन्य भत्तों का भुगतान नहीं किए जा रहा हैं। जिसकों लेकर उपनल कर्मियों संबंधित विभागीय अधिकारियों के खिलाफ खासा रोष हैं। इसी रोष के चलते उपनल कर्मियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए व वेतन संबंधी मांगों पर जल्द सुनवाई न किये जाने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावानी दी हैं। बताते चलें कि इससे पूर्व भी वेतन संबंधी समस्या समाधान के लिए उपनल कर्मियों ने क्षेत्रीय प्रबंधक को वेतन व अन्य भत्तों भुगतान संबंधी एक ज्ञापन सौंपा था। लेकिन उसके बावजूद उपनल कर्मियों की कोई सुनवाई नहीं की गई हैं। उपनल कर्मियों का कहना हैं कि 3 से 4 महीने गुजरने के बावजूद वेतन नहीं मिलने से परिवार का जीवन यापन भी संकट के दौर में हैं। इस अवसर पर सुशील चन्द्र भट्ट, अभिनव रावत,इन्द्रेश सिंह गुंसाई ,शिवभक्त सिंह , नागेन्द्र सिंह, विजयपाल सिंह,शेखर थलवालन विरेन्द्र घिल्डियाल, दीपाली पंत, लक्ष्मी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *