बसपा प्रदेश कोषाध्यक्ष के पुत्र की शव यात्रा में नम आंखे लिए उमड़ा जनसैलाब
हरिद्वार। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं उत्तराखंड कार्यालय प्रभारी धर्म सिंह के पुत्र की अंतिम शव यात्रा में नम आंखे लिए भारी जनसैलाब उमड़ा।आपको बता दें कि धर्म सिंह बहुजन समाज पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश कोषाध्यक्ष हैंं तथा उनके दो
पुत्र हैं। बड़ा बेटा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। छोटा बेटा मैकेनिकल इंजी है तथा विदेश में ट्रेनिग कर रहा था लेकिन भाई की बीमारी के कारण व उसके साथ अत्यधिक लगाव होने के कारण अपनी विदेश की नौकरी का त्याग करते हुए दिन रात भाई की सेवा में लगा रहा। 2 महीने पूर्व स्थिति काफी गंभीर होने के कारण धर्म सिंह ने अपने पुत्र को लखनऊ के केजीएमसी में भर्ती कराया जहां उनके दो ऑपरेशन हो गए थे। लेकिन काफी लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे बसपा नेता के जवान बेटे ने आखिरकार दुनिया से विदा ले ही ली। रविवार को लखनऊ में ही आशीष ने अंतिम सांस ली तथा सोमवार को आशीष का शव उनके पैतृक गांव शंकरपुरी हरिद्वार लाया गया। जहां उसकाअंतिम संस्कार कर दिया गया।
बसपा नेता धर्म सिंह के पुत्र की मृत्यु पर बसपा नेताओ व क्षेत्रीय लोगों ने गहरा दुःख व्यक्त किया। शोक यात्रा में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी थी। शव यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप बालियान, प्रदेश प्रभारी प्रभारी सूरजमल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चरण सिंह, सतीश कुमार, पूर्व विधायक हरिदास, योगराज सिंह, दीवान चंद, राजदीप मैनवाल, सरवत करीम अंसारी, मोंटी रहमान, अरुण कुमार, प्रताप सिंह, मंजीत सिंह, ब्रजेश कुमार, लोकसभा प्रभारी अंतरिक्ष सैनी, नत्थू सिंह, रावत सिंह, धनीराम, रतिराम, सुरेश कुमार, अनूप सिंह, मुकर्रम अंसारी, नाथीराम, जयंती प्रकाश, योगेश कुमार आदि प्रमुख थे।