सेहत समाचार

छत्तीसगढ़ में सामने आये कोविड-19 के 1,292 नए मामले

रायपुर| छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना वायरस के 1292 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 11,40,467 हो गई तथा 14 और मरीजों की जान चले जाने से मृतकों का आंकड़ा 13,951 हो गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि संक्रमण दर घटकर 3.46 फीसद रह गयी जो रविवार को 4.62 फीसद थी।

उन्होंने बताया कि आज 122 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 4,058 लोगों ने घरों में पृथकवास पूरा किया। अब तक 11,12,810 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि आज रायपुर से 157, दुर्ग से 132, सूरजपुर से 92,मुंगेली से 83, नारायणपुर से 76, राजनांदगांव से 73, बिलासपुर से 63 और रायगढ़ से 39 मामले सामने आये। उन्होंने बताया कि राज्य में 13,706 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में दिन में 37,372 नमूनों की जांच हुई और 1,65,24,806 परीक्षण किये जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *