देश के साथ मध्यप्रदेश में गणतंत्र दिवस की धूम, नदी में निकाली गई तिरंगा यात्रा

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर लोग देश भक्ति में रंगे नजर आए। दमोह के हटा में बिहारी जी सेवा समिति के द्वारा सुनार नदी में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों लोग तिरंगा हाथों में लेकर भारत माता के जयकारे लगा रहे थे। ग्वालियर जिले में हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई गई गौरवशाली गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ। एसएएफ मैदान पर आयोजित हुआ 74वें गणतंत्र दिवस का आयोजन। मुख्य समारोह में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने राष्ट्रध्वज फहराया। उज्जैन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भगवान महाकाल के दरबार में शुक्रवार सुबह होने वाली भस्म आरती में भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में गणतंत्र दिवस पर बाबा महाकाल का तिरंगे स्वरूप में श्रृंगार किया गया। श्रद्धालु भी इस अद्भुत श्रृंगार को देखकर काफी उत्साहित दिखाई दिए। उज्जैन शहर में गणतंत्र दिवस कुछ अनोखे अंदाज में मनाया गया। शहर के हृदय स्थल टावर चौक पर क्रेन की सहायता से 200 फीट ऊपर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर इस उत्सव को धूमधाम से मनाया गया और एक दूसरे को इसकी बधाइयां भी दी गईं। कटनी के फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के मौके पर कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने ध्वजारोहण किया और डीआईजी सुनील जैन के साथ परेड की सलामी ली। लेकिन इन सब में आकर्षण का केंद्र रहा परेड स्थल पर जगह-जगह रखा क्यूआर कोड, जिससे लोगों ने स्कैन कर ग्राउंड में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों, परेड और झांकी आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को ऑनलाइन वोटिंग करके विजेता चुना।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *