Ujjain: राष्ट्रीय शिक्षा नीति की राष्ट्रीय कार्यशाला तीन जून से
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग, विक्रम विश्वविद्यालय एवं भोज मुक्त विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला उज्जैन के माधव सेवा न्यास परिसर में आयोजित की जा रही है। तीन से पांच जून तक आयोजित कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास से संबंधित प्रदर्शनी का शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार 2 जून को सायंकाल 6 बजे करेंगे।