IPL 2024 Retention: MS Dhoni खेलेंगे अगला टूर्नामेंट, KKR और DC ने किए कई खिलाड़ी रिलीज

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो चुका है। वनडे वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट फैंस इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के इंतजार में बैठे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली है। दुबई में होने वाली नीलामी से पहले ट्रांसफर विंडो खुली जिसकी तारीख 26 नवंबर को खत्म हो गई है। अंतिम तारीख से पहले सभी 10 टीमों को अपने खिलाड़ियों को रिलीज और रिटन करना था जिसकी लिस्ट भी सामने रखनी थी। आईपीएल के लिए रिटेंशन लिस्ट को लेकर अपडेट आने शुरू हो गए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल खेलने पर संशय बना हुआ था जो अब दूर हो गया है। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अगले सीजन में भी महेंद्र सिंह धोनी खेलते हुए नजर आएंगे। टीम ने बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, अंबति रायडू, सिसांडा मगाला, काइल जेमिसन, भगत वर्मा, सेनापति और आकाश सिंह को रिलीज कर दिया है।

दिल्ली कैपिटल्स से खेलेंगे ऋषभ पंत

एक्सीडेंट होने के बाद रिकवर कर रहे भारतीय टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स से ही खेलते हुए नजर आएंगे। ऋषभ तेजी से रिकवर कर रहे हैं और अगले सीजन में आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे। दिल्ली की टीम ने ऋषभ पंत को रिटेन किया है, जबकि 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। रिलीज किए गए खिलाड़ियों में रिली रोशौ, चेतन सकारिया, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, फिल साल्ट, मुस्तफिजूर रहमान, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, सरफराज खान, अमन खान और प्रियम गर्ग का नाम शामिल है।

हार्दिक पांड्या पर संशय खत्म

कई दिनों से रिपोर्ट्स थी की गुजरात टाइटंस को विजेता बनाने वाले हार्दिक पांड्या को टीम रिलीज कर सकती है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और हार्दिक को टीम ने रिटेन किया है। आईपीएल सीजन 2024 में हार्दिक पांड्या गुजरात आइटम की ओर से खेलते हुए नज़र आएंगे। गुजरात टाइटंस ने अपने 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिसमें यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ और दासुन सनाका शामिल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *