विश्व हिंदी दिवस: हरिद्वार से हिंदी को संयुक्त राष्ट्र की भाषा बनाने का अभियान
विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर बुधवार को तीर्थनगरी हरिद्वार से हिंदी को राष्ट्रभाषा और संयुक्त राष्ट्र की भाषा बनाने का अभियान शुरू होगा। पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री, सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के मुताबिक, देश और दुनिया के जान माने हिंदी विद्वान व साहित्यकार हरिद्वार में जुटेंगे और हिंदी को उसका वैभव दिलाने के लिए संकल्प लेंगे।
डॉ. निशंक देहरादून स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि विश्व हिंदी दिवस पर हरिद्वार स्थित आयुर्वेद विवि के ऋषिकुल परिसर के सभागार में यह आयोजन होगा। जिसमें ब्रिटेन से दिव्या माथुर, कनाडा से शैलजा सक्सेना, अमेरिका अनूप भार्गव, ब्रिटेन से जय वर्मा, लंदन से कृष्ण टंडन, जापान से रमा शर्मा, कनाडा से स्नेह ठाकुर, आयरलैंड से अभिषेक त्रिपाठी, रूस से इंद्रजीत सिंह, उज्बेकिस्तान से उल्फत मुखीबोबा, वैश्विक हिंदी परिवार से कवि व लेखक अनिल जोशी व प्रतिष्ठित लेखिका डॉ. मधु चतुर्वेदी दो दिवसीय आयोजन में भाग लेंगे। डॉ. निशंक के मुताबिक, संगोष्ठी के बाद सभी प्रतिभागी हर की पैड़ी पर हिंदी को संयुक्त राष्ट्र की भाषा बनाने का संकल्प लेंगे।
विश्व में हिंदी की गरिमा बढ़ाने के लिए अभियान