श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर अब उठी सार्वजनिक छुट्टी की मांग

अयोध्या में आने वाली 22 तारीख को होने वाले श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर राजधानी देहरादून के लोगों ने उत्तराखंड में सार्वजनिक छुट्टी देने की मांग की है।

आज को इसी को लेकर अलग अलग व्यापारिक संगठनों ने पत्रकार कांफ्रेंस की। इसमें व्यापारियों ने कहा कि वो राज्य के सीएम धामी से मिलकर 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की मांग करेंगे। इसी सिलसिले में डिस्ट्रीब्यूटर्स ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने बताया कि सारे व्यवसायी सीएम उत्तराखंड के संज्ञान में लाना चाहते हैं कि उपरोक्त तिथि को 500 बरस के थकाने वाले लंबे संघर्ष और अनगिनत बलिदानों के बाद श्रीराम के मूल जन्म स्थान पर भव्य मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि समारोह सनातन धर्म के इतिहास और इस सदी का सबसे आलीशान कार्यक्रम होगा। सारे व्यापारी , नौकर चाकर भी इस समारोह को आनन्दपूर्वक, सुगमता पूर्वक बिना किसी रुकावट के मना सके , इसके लिए हम आपसे आग्रह करते हैं कि इस दिन को सार्वजनिक छुट्टी दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *