प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 को मध्य प्रदेश में अपने चुनावी दौरे की शुरुआत धार में रोड़ शो से करेंगे

कभी भाजपा का गढ़ रहे मालवा-निमाड़ ने पिछले चुनाव में सत्ता की चांबी कांग्रेस को सौंपी थी। भाजपा फिर से मालवा-निमाड़ में मजबूती चाहती है। इस कारण एक सप्ताह के भीतर निमाड़ के तीन जिलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे तय किए गए हैं। इसे मालवा-निमाड़ में भाजपा के चुनावी अभियान की शुरूआत के तौर पर माना जा रहा है। राजनीतिक दृष्टि से महत्व रखने वाले इस हिस्से पर भाजपा का फोकस कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के असर को खत्म करना है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मालवा-निमाड़ की 25 से अधिक विधानसभा सीटों की नब्ज टटोली थी। इनमें ज्यादातर सीटें आदिवासियों के लिए सुरक्षित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 को मध्य प्रदेश में अपने चुनावी दौरे की शुरुआत धार में रोड़ शो से करेंगे। इसकी तैयारियां हो चुकी हैं। इंदौर के कुछ नेता एक सप्ताह से धार के आदिवासी इलाकों में भाजपा पदाधिकारियों की बैैठक ले रहे है। रोड़ शो के जरिए भाजपा आदिवासी बाहुल्य धार जिले में माहौल बनाना चाहती है। पिछले चुनाव में धार जिले की सात सीटों मेें सिर्फ एक धार विधानसभा सीट ही भाजपा जीत सकी थी। फिर राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के भाजपा में आने के बाद भाजपा के खाते में दो सीटें आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *