भाजपा सरकार काे छ: माह तक रियायत पर समीक्षा
भाजपा सरकार काे छ: माह तक विपक्ष की ओर से काेई विरोध ना करने के फैसले पर कांग्रेस पुनर्विचार कर सकती हैं, प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं काे संबोधित करते हुए सभी वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा सरकार के दाे माह की लचर शासन व्यवस्था, जनविराेधी प्रदर्शन और फैसलाे पर गहरी चिंता जाहिर की है,और सभी वरिष्ठ नेताओं ने छ: माह की रियायत पर समीक्षा हेतु जाेर दिया. इसमें मुख्य मुद्दे शराब, महंगाई व बेरोजगारी आदि रहे.