यूपीः बीएचयू कोविड अस्पताल का आज सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे निरीक्षण

वाराणसी में बीएचयू में बनकर तैयार 750 बेड के अस्थायी हॉस्पिटल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी आएंगे। दोपहर में अस्पताल का जायजा लेने के साथ ही मुख्यमंत्री यहां कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसमें जनप्रतिनिधि भी रहेंगे। बीएचयू में डीआरडीओ की मदद से बनने वाला अस्पताल लखनऊ के बाद प्रदेश का दूसरा कोविड अस्पताल है, जहां कोरोना मरीजों का इलाज होगा। अस्पताल का काम लगभग पूरा हो गया है और सोमवार या मंगलवार से यहां मरीजों की भर्ती भी शुरू कर दी जाएगी।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि रविवार को मुख्यमंत्री दोपहर में करीब 1:30 बजे वाराणसी आएंगे और यहां बीएचयू में अस्थायी कोविड हास्पिटल का निरीक्षण कर मरीजों की जांच, इलाज सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लेंगे। इसके अलावा कोविड को लेकर मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक कर कोरोना संक्रमण से निपटने के हालात की जानकारी लेंगे। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसके शुभारंभ की बात चल रही थी। जिलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल शुभारंभ टल गया है। रविवार को सुबह अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर एक बैठक भी है। डीआरडीओ के अधिकारियों से बातचीत होने के बाद सोमवार या मंगलवार से अस्पताल में मरीजों की भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *