प्रदूषण पर बोले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, कहा-इन बड़े कदमों पर काम कर रही केजरीवाल सरकार
नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को दूर करने और उससे निपटने के लिए केजरीवाल सरकार की ओर से पिछले 6 सालों में कई अहम कदम उठाए गए हैं. इसकी वजह से दिल्ली में ना केवल प्रदूषण के लेवल में कमी दर्ज की गई है बल्कि दिल्ली का वन क्षेत्र में भी पिछले वर्ष के मुकाबले वृद्धि हुई है.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का कहना है कि प्रदूषण का निपटारा करने के लिए दिल्ली सरकार ने 20 हज़ार वर्ग मीटर से अधिक के बिल्टअप क्षेत्र के 56 निर्माणधीन स्थलों पर एन्टी स्मॉग गन लगाया है. इसके साथ ही आनंद विहार और कनॉट प्लेस में स्मॉग टावर लगाने की प्रक्रिया चल रही है. दिल्ली सरकार ने हरित दिल्ली ऐप और ग्रीन वॉर रूम की शुरुआत की है. ग्रीन वॉर रूम में 24×7, 70 ग्रीन मार्शल प्रदूषण से संबंधित शिकायतों को निपटाने के काम करते है। स्विच दिल्ली अभियान की शुरुआत भी की है जिसके तहत इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर सरकार सब्सिडी देती है. साथ ही दिल्ली सरकार व सरकार द्वारा अनुदान प्राप्त सभी संस्थाओं में इलेक्ट्रिक वाहन को अपनाया जाना अनिवार्य बनाया है. साथ ही 31 अप्रैल 2021 तक दिल्ली में 85 इलेक्ट्रिक व्हीकल सेंटर स्थापित किए गए है. दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक परिवहन सुविधा को बेहतर किया है. जिससे डीटीसी के बेड़े में अभी 6750 बसें शामिल है. और जल्द ही 1300 नए बसों को डीटीसी में शामिल किया जाएगा. धूल की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली में रोड की सफाई के लिए 60 मेकैनिकल रोड स्वीपर का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही प्रतिदिन 1612 किलोमीटर सड़कों की सफाई और 1302 किलोमीटर सड़कों पर पानी छिड़काव का काम किया जाता है.