बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर जल्द भर सकेंगे रफ्तार; 75 फीसद काम पूरा

झांसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले योगी सरकार का पूरा फोकस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे निर्माणकार्य को पूरा करने में है. यह वह इलाका है जहां 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी. शायद यही वजह है कि यूपी की चार प्रमुख एक्सप्रेसवे परियोजनाओं में बुंदेलखंड को भी शामिल किया गया है. इसका निर्माण यूपीडा करा रही है और इसका 75 फीसदी निर्माण कार्य पूर्ण होने का दावा किया जा रहा है. यूपी विधानसभा चुनाव के पूर्व दिसंबर 2021 तक इसकी एक लेन शुरू करने की तैयारी है. यह सड़क बेहद सपाट होने के साथ और अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित है. यूपी सरकार मानती है कि यह सड़क पिछड़े बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए व्यवसायिक रेखा साबित होगी.

उत्तर प्रदेश में 4 महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना पर सरकार ने बजट का एक बड़ा हिस्सा खर्च किया है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे इन्हीं में से एक है. 297 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस परियोजना में जनपद चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन एवं इटावा के लोग लाभान्वित होंगे. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में नई सड़क निर्माण के साथ ही फोरलेन चौड़ी सड़क का सिक्स लेन में विस्तारीकरण होगा. यह एक्सप्रेसवे प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र को देश की राजधानी दिल्ली से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे एवं यमुना एक्सप्रेसवे के साथ सीधे लिंक कर देगा. ऐसा होते ही देश के पिछड़े इलाकों में गिना जाने वाले बुंदेलखंड क्षेत्र में विकास की तमाम संभावनाएं जन्म लेंगी. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को झांसी जिले की विधानसभा गरौठा में बन रहे डिफेंस कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा. गरौठा विधायक जवाहल लाल राजपूत कहते हैं कि सड़कों के लिए तरसने वाले बुंदेलखंड में एक्सप्रेसवे जैसी आधुनिक सड़क बहुत बड़ी सौगात है. सड़क निर्माण के साथ डिफेंस कॉरिडोर यहां रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *