रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 27 को यूपी के जौनपुर में करेंगे भाजपा काशी क्षेत्र का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले संगठन को मजबूत करने में जुटी भारतीय जनता पार्टी के 27 नवंबर को काशी क्षेत्र के 16 जिलों के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे। जौनपुर के टीडी कॉलेज में होने वाले इस सम्मेलन में 29 हजार 500 बूथ अध्यक्ष शामिल होंगे। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने वर्चुअल बैठक की। उन्होंने कहा, बूथ को मजबूत करना बूथ अध्यक्ष का पहला दायित्व है। बूथ जीतने के लिए बूथ पर सामाजिक समीकरण का भी विशेष ध्यान रखना होता है।

चुनाव जितने में बूथ अध्यक्ष की अहम भूमिका
क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव जितने में बूथ अध्यक्ष की अहम भूमिका होती है। इस दौरान अशोक चौरसिया, संतोष पटेल, हंसराज विश्वकर्मा, विद्या सागर राय, सुशील त्रिपाठी, दिलीप पटेल, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, सहित सभी क्षेत्र पदाधिकारी, 16 जिलों के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधान सभा प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी शामिल रहे। भाजपा की चुनाव सह प्रभारी व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय बृहस्पतिवार को वाराणसी पहुंची। वाराणसी में सप्ताह व्यापी प्रवास के दौरान राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय काशी क्षेत्र के विभिन्न जिलों में आयोजित संगठनात्मक बैठक एवं अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगी। बृहस्पतिवार को बीएलडब्लू गेस्ट हाउस में विश्राम के बाद वे भदोही रवाना हुई। वहां संगठनात्मक बैठक के बाद वे देर रात वाराणसी लौटीं। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि 19 नवंबर को राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय पूर्वान्ह 9 बजे सड़क मार्ग से प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगी। प्रयागराज में वे महिला मोर्चा, काशी क्षेत्र द्वारा तेरियर गंज स्थित मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में दिन में 12 बजे से आयोजित कमल शक्ति संवाद कार्यक्त्रस्म में भाग लेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *