केजरीवाल ने बिजली संशोधन बिल को बताया खतरनाक, कहा- कुछ कंपनियों को होगा फायदा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिजली अधिनियम में प्रस्तावित संशोधनों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इससे केवल बिजली वितरण कंपनियों को ही फायदा होगा। केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील कर हुए कहा कि इसे जल्दबादी में ना लाया जाए। अरविंद केजरीवाल ने ट्विट करते हुए कहा कि आज लोक सभा में बिजली संशोधन बिल लाया जा रहा है। ये कानून बेहद खतरनाक है। इस से देश में बिजली की समस्या सुधरने की बजाय और गंभीर होगी। लोगों की तकलीफें बढ़ेंगी। केवल चंद कंपनियों को फायदा होगा। मेरी केंद्र से अपील है कि इसे जल्दबाजी में ना लाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *