प्रयागराज : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने संगमनगरी से किया देश व्यापी स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ

देशव्यापी राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले वर्ष भी प्रयागराज से शुरुआत हुई थी। इस बार भी प्रयागराज से शुरूआत हो रही है। पिछले वर्ष उस पार से शुरुआत हुई थी इस साल इस पार से इस अभियान की शुरुआत हो रही है। पिछले वर्ष से अधिक का टारगेट है ओर हम मिलकर इसे पूरा करेंगे। हमारा संकल्प है ओर इस संकल्प को युवा मिलकर ही पूरा करेंगे। 1850 शहरों में प्लास्टिक निस्तारण में हमरा प्रयागराज नंबर वन पर आया। प्रयागराज की महिमा का बखान नहीं किया जा सकता है। तीर्थराज प्रयागराज में चारों पुरुषार्थ सिद्ध होता है। प्रधानमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ने का काम किया है उनके नेतृत्व में भारत देश की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गया है। उनके नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से ही आज अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास हुआ है।

काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बना ओर उसकी पुरानी गरिमा के लिए भी प्रयास किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री ने देश के गौरवशाली इतिहास बचने का काम किया है। विकसित भारत बनने के लिए कार्य शुरू हो गया है। सशक्त भारत की नींव स्वच्छ भारत से बनेगा। एकता के लिए ही हमने काश्मीर से धारा 370 हटा दी। इसी एक जुटता से हम अपने सभी संकल्प पूरा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *