Dehradun: धनतेरस पर सरपट दौड़ा वाहन बाजार, शुभ मुहूर्त में वाहन लेने उमड़े लोग

कोरोनाकाल के दो साल के सन्नाटे को तोड़ते हुए इस बार धनतेरस पर देहरादून का वाहन बाजार सरपट दौड़ा। चौपहिया और दोपहिया वाहनों के शोरूम पर भारी भीड़ नजर आई। इस दौरान शहरभर में लगभग 2500 कारों की डिलवरी हुई। सभी कंपनियों के लगभग सात हजार से अधिक दोपहिया वाहन भी बिके। हालांकि, बहुत से लोगों ने शनिवार के दिन वाहन खरीदने से दूरी बनाई। ऐसे में रविवार को भी धनतेरस होने के कारण खरीद की जाएगी। लिहाजा यह आंकड़ा और बढ़ेगा। पिछले दो वर्षों में कोरोना की मार और फिर चिप संकट के कारण कार बाजार में सुस्ती थी। इसका असर देहरादून में भी देखने को मिला। लेकिन, धीरे-धीरे देशभर में कार बाजार सामान्य होने लगा है। दो साल बाद आई वाहन बाजार की चुस्ती का असर धनतेरस पर देहरादून में भी देखने को मिला।

महीनों पहले से धनतेरस के लिए वाहनों की बुकिंग शुरू हो गई थी। सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी के सभी शोरूम से लगभग 1300 से अधिक वाहनों की डिलवरी की गई। इसके बाद ह्यूंडई से लगभग 300, टाटा से तकरीबन 300, महिंद्रा से लगभग 150 से अधिक कारों की बिक्री हुई। इसके अलावा अन्य कंपनियों के शोरूम से 400 से 500 कारों की बिक्री हुई। एक अनुमान के तहत इस बार भी शहरवासियों की पसंद कांपैक्ट एसयूवी सेगमेंट रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *