UP Dy CM: केशव प्रसाद मौर्य बोले- ‘भारत समझो यात्रा निकालें राहुल गांधी’

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगवानी के लिए वाराणसी पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर हमला बोला। सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा की जगह भारत समझो यात्रा निकालनी चाहिए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत तो पहले से जुड़ा है। राहुल गांधी को ये बात समझनी चाहिए। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि 2024 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन की एक टिप्पणी से संबंधित सवाल पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उन्होंने आज तक कभी किसी को पप्पू नहीं कहा। जिन्होंने कहा है उनसे जरूर इस बारे में पूछना चाहिए। अखिलेश यादव के तेलंगाना दौरे और हालिया बयानबाजी पर भी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया।कहा कि अखिलेश यादव को काशी विश्वनाथ मंदिर आकर दर्शन-पूजन करनी चाहिए। इससे उन्हें सद्बुद्धि मिलेगी। इससे पहले उप मुख्यमंत्री ने बताया कि अध्यक्षीय कार्यकाल बढने के बाद जेपी नड्डा गुरुवार शाम वाराणसी पहुंच रहे हैं। उनके स्वागत के लिए वो यहां आए हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर में हम लोग दर्शन-पूजन कर प्रार्थना करेंगे कि यूपी की 80 और 2024 देश में 400 से ज्यादा सीटों पर जीत मिले।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम सात बजे वाराणसी पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार सुबह वह काशी विश्वनाथ मंदिर में काशीपुराधिपति का दर्शन पूजन करेंगे। फिर 11 बजे पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर से गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। साथ में सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे। दोनों नेता गाजीपुर के आईटीआई मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *