MP News: कांग्रेस ने लागू की नारी सम्मान योजना, हनुमान चालीसा से की शुरुआत

मध्यप्रदेश कांग्रेस इन दिनों चुनावी रणनीति पर काम कर रही है। फिर वो जीत से पहले नारी सम्मान योजना लागू करना हो या कर्नाटक में मचे बजरंग दल घमासान पर हनुमान चालीसा पढ़ना। ये सब देखने को मिला कटनी जिले में। जहां नारी सम्मान योजना का शंखनाद करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा पढ़कर शुरुआत की। कार्यक्रम में शामिल हुए जिला प्रभारी रमेश चौधरी ने बताया कि पूर्व सीएम कमलनाथ की ओर से छिंदवाड़ा से नारी सम्मान योजना के रूप में वचन पत्र जारी किया है। उसमें बढ़ती महंगाई से राहत देने के लिए गैस सिलेंडर 500 रुपये में तो महिलाओं के खाते में 1500 रुपये भेजे जाएंगे।महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा ने बताया कि कोई भी शुभ कार्य की शुरुआत भगवान के नाम से होती है। इसलिए हम लोगों ने हनुमान चालीसा से की है। कर्नाटक में बजरंग दल को लेकर जो घमासान मचा हुआ है, इसमें हाल ही में जबलपुर में बजरंग दल की ओर से तोड़फोड़ भी की गई है। उसका विरोध हम लोगों ने शांति पूर्ण पैदल मार्च निकालकर दर्शाया था। अगर वे बजरंग दल को भगवान मानते है तो भगवान कभी किसी का नुकसान नहीं करते, तोड़फोड़ नहीं करते। रही बात भगवान हनुमान जी की तो उनके भक्त कमलनाथ भी हैं, मैं भी हूं। लेकिन कोई भगवान का नाम लेकर उपद्रव मचाएगा तो उसे न भगवान माफ करेगा न ही कानून।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *