करोड़ों की लागत से बनने वाले हरिहर तीर्थ का भूमिपूजन, सीएम शिवराज ने मंच से गाया राम भजन

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में सोमवार को श्री हरिहर तीर्थ का भूमिपूजन संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में अलग ही अंदाज में नजर आए। उन्होंने भूमिपूजन के बाद मंच से भजन भी गाए। सीएम शिवराज ने कहा कि ईश्वर की कृपा और गुरुओं के आशीर्वाद से शुभ संकल्पों की सिद्धि होती है। मैं विधायक संजय पाठक को इस शुभ संकल्प के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आपने श्री हरिहर तीर्थ क्षेत्र की बहुत ही सुंदर कल्पना की है। इस तीर्थ क्षेत्र के निर्माण में जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी वह हम सब मिलकर करेंगे। कटनी जिले के विजयराघवगढ़ के ग्राम बंजारी में हुए आयोजन में शामिल होने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा मौजूद रहे। पूरा कार्यक्रम जगतगुरु रामभद्राचार्य और स्वामी अवधेशानंदजी गिरि महाराज के सान्निध्य में संपन्न हुआ। विजयराघवगढ़ को देश में एक नई पहचान देने के लिए श्री हरिहर तीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है।

विधायक संजय पाठक की मानें तो यहां 12 ज्योतिर्लिंग, अयोध्या में बनने वाली श्री राम मंदिर का छोटा स्वरूप, माता शबरी का मंदिर, निषादराज का मंदिर, भारत माता का मंदिर, मां दुर्गा के नौ स्वरूपों सहित भगवान विष्णु का विराट रूप जैसे विभिन्न मंदिरों का निर्माण करवाया जा रहा है। वहीं इन सब के बीच भगवान परशुराम की गगनचुंबी 108 फीट अष्टधातु की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी। जिससे सभी लोग एक ही स्थान पर सभी चीजों के दर्शन कर सकें। पाठक ने कहा कि मेरा मानना है श्री हरिहर तीर्थ तकरीबन तीन साल में बन जाएगा, जिससे न सिर्फ विजयराघवगढ़ की पहचान पूरे देश में होगी बल्कि यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार और स्वरोजगार से भी सीधे जुड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *