MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को शहडोल जिले के लालपुर मैदान से जनसभा को करेंगे संबोधित

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जून को शहडोल जिले में आएंगे। शासन-प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी लालपुर मैदान से जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी मैदान से सिकलसेल एनीमिया मिशन का शुभारंभ भी करेंगे। इसका फायदा देश के 17 राज्यों को मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान ही एक करोड़ हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे। जिला प्रशासन प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों में तेजी से जुट गया है। SPG के AIG भी दिल्ली से शहडोल आकर डेरा डाल चुके हैं। वो सभा स्थल से लेकर पकरिया गांव में मोदी जनजातीय समुदाय के घर जाएंगे, वहां की सुरक्षा व्यवस्था देख रहे हैं।

इस बीच PM मोदी के कार्यक्रम में आंशिक बदलाव भी किया गया है। पहले मोदी भोपाल कार्यक्रम के बाद दोपहर तीन बजे शहडोल आने वाले थे और रात आठ बजे वापस रवाना होने वाले थे। वो लगभग पांच घंटे जिले में रहते, लेकिन सुरक्षा मानकों को देखते हुए इस कार्यक्रम को बदल दिया गया है। अब दिल्ली से पहले वो शहडोल आएंगे, यहां के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वो भोपाल के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *