MP Monsoon: प्रदेश के कई जिले तरबतर, कल भी दस जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में मानूसन की सक्रियता बरकरार है। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है। चंद घंटों में धार के बाग में साढ़े आठ इंच बारिश तो मंदसौर के आलोट-बाजना में छह इंच तक बारिश हुई है। इसके अलावा कई जगह नदी-नाले उफान पर हैं। घरों में पानी घुसा है। रास्ते बंद हैं। इंदौर में तेज बारिश के चलते मुहाड़ी वाटर फॉल उफान पर है। यहां पिकनिक मनाने पहुंचे एक ग्रुप में शामिल 12वीं के छात्र की डूबने से मौत हो गई। बड़वानी में नर्मदा खतरे के निशान पर बह रही है। श्योपुर में पार्वती नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। रायसेन के बेगमगंज इलाके में‎ बीना नदी उफान‎ पर आ गई है। कोकलपुर गांव में 100 एकड़ से ज्यादा के खेत डूब गए। उज्जैन में शिप्रा नदी का पानी रामघाट पर पहुंच गया। घाट के कई मंदिर डूब गए। बैतूल जिले में पारसडोह के दो गेट और सारणी स्थित सतपुड़ा बांध का एक गेट खोला गया है। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, इंदौर, शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में तथा सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में अधिकांश स्थानों पर, पन्ना, दमोह तथा छतरपुर जिलों में अनेक स्थानों पर, रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बौछारें और वज्रपात गिरने की आशंका है। विभाग का ऑरेंज अलर्ट कहता है कि छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल, विदिशा, हरदा, गुना, अशोकनगर, सीहोर, धार, रतलाम जिलों में अतिभारी बारिश होने की संभावना है। वहीं यलो अलर्ट कहता है कि जबलपुर, मंडला, दमोह, नरसिंहपुर, सागर, रायसेन, भोपाल, राजगढ़, खंडवा, नर्मदापुरम, झाबुआ, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, शिवपुरी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *