Bageshwar Assembly By-Election: अधिसूचना जारी, पांच सितंबर को चुनाव

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बागेश्वर उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। यह सीट विधानसभा सदस्य व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की मृत्यु के बाद रिक्त घोषित की गई थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी षणमुगम की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है। 21 अगस्त को नाम वापस लिए जा सकते हैं। इसके बाद पांच सितंबर को मतदान व आठ सितंबर को मतगणना होगी। दस सितंबर से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। मतदाता अपने वोटर कार्ड के अलावा आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर की ओर से जारी फोटोयुक्त पहचान पासबुक, श्रम मंत्रालय से जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, पासपौर्ट, फोटोयुक्त पेंशन अभिलेख, सांसद, विधायक की ओर से जारी आधिकारिक पहचान पत्र, विशिष्ट विकलांगता आईडी कार्ड से भी वोट डाल सकेंगे। इसके साथ ही बागेश्वर जिले में आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव के लिए बागेश्वर में 188 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

बागेश्वर विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन एक भी नामांकन होना तो दूर किसी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र तक नहीं खरीदा। उप चुनाव के लिए 17 अगस्त तक नामांकन होंगे। 18 अगस्त को जांच और 21 अगस्त को नाम वापस लिए जा सकेंगे। पांच सितंबर को मतदान होगा। 8 सितंबर को मतणना होगी। उसी दिन दोपहर तक परिणाम घोषित हो जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने आरओ कार्यालय का निरीक्षण किया। रिटर्निंग अधिकारी हरगिरि ने जिला निर्वाचन अधिकारी को व्यवस्थाओं की जानकारी दी। रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। नामांकन प्रक्रिया को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *