उत्तराखण्डराष्ट्रीय

पिरान कलियर 755 वे उर्स में इस बार 110 जायरीन लेंगे भाग

Kaumi Guldasta: रुड़की । पिरान कलियर 755 वे उर्स में इस बार 110 जायरीन भाग लेंगे। उर्स कार्यक्रम आयोजन समिति का संयोजक शायर अफ़ज़ल मंगलोरी ने बताया कि इस्लामाबाद भारतीय दूतावास में कुल 161 पाकिस्तानी लोगों ने वीज़ा के लिए आवेदन किया था जिनमे दूतावास ने 110 कुल यात्रियों को पिरान कलियर का वीसा दिया है जिनमे 108 जायरीन और 2 पाकिस्तान धर्मस्य विभाग के अधिकारी शामिल हैं।

अफ़ज़ल मंगलोरी ने भारतीय विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया कि 25 सितम्बर को पाकिस्तानी यात्री बॉर्डर क्रॉस करेंगे और 26 को रुड़की पहुचेंगे जिन्हें जवाइंट मजिस्ट्रेट मेला अधिकारी अभिनव शाह ,वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स व सी ई ओ सैय्यद उसमान शीराज़ , एस पी देहात की देखरेख में रुड़की से कलियर ले जाया जायेगा।

अफ़ज़ल मंगलोरी ने बताया कि 110 पाकिस्तानी यात्रियों को दिल्ली पाकिस्तानी दूतावास के दो लायजन ऑफिसर शफ़क़त जलबानी व मो उस्मान अटारी बॉर्डर से रिसीव करके ट्रेन द्वारा पिरान कलियर तक लाएंगे। अफ़ज़ल मंगलोरी ने बताया कि 02 अक्टूबर को ट्रेन द्वारा इन पाकिस्तानी यात्रियों की वापसी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *