सेहत समाचार

Jamun Based Drinks: मानसून में जामुन की मदद से बनाएं ये मजेदार ड्रिंक्स

मानसून के मौसम में हम सभी अपनी डाइट में तरह के फल और सब्जियों को शामिल करते हैं और जामुन भी इनमें से एक है। जामुन को लोग मानसून में खाना बेहद ही पसंद करते हैं। जब इस पर काला नमक डाला जाता है, तो इसका स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाता है। अक्सर इस फल को खाना परेशानी भरा हो सकता है और इससे आपके आसपास का वातावरण और हाथ गंदे हो सकते हैं। ऐसे में को अपनी डाइट में शामिल करने के लिए आप इसकी मदद से तरह-तरह की ड्रिंक्स बना सकते हैं। यह ड्रिंक्स जितनी टेस्टी होती है, उतनी ही हेल्दी भी। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको जामुन की मदद से बनने वाली कुछ बेहतरीन ड्रिंक्स के बारे में बता रहे हैं-

आवश्यक सामग्री-

– 1 कप जामुन (धोया और बीज निकाला हुआ)

– 4 कप पानी

– 1/2 कप नींबू का रस

– 1/4 कप चीनी (स्वादानुसार समायोजित करें)

– सजावट के लिए पुदीने की पत्तियां

– बर्फ के टुकड़े

लेमोनेड बनाने का तरीका-

– जामुन को 1 कप पानी के साथ तब तक ब्लेंड करे, जब तक वह अच्छी तरह स्मूथ ना हो जाए।

– गूदा और बीज निकालने के लिए मिश्रण को छान लें।

– जामुन के रस को बचे हुए पानी, नींबू के रस और चीनी के साथ मिलाएं।

– चीनी को अच्छी तरह घुलने तक हिलाएं।

– गिलास में बर्फ के टुकड़े डालें और फिर लेमोनेड डालें।

– इसे पुदीने की पत्तियों से सजाएं और ठंडा-ठंडा सर्व करें।

जामुन मोजितो

अगर आप पार्टी में कोई अमेजिंग ड्रिंक सर्व करना चाहते हैं तो जामुन मोजितो बना सकते हैं।

आवश्यक सामग्री-

– 1 कप जामुन (धोया और बीज निकाला हुआ)

– 1/2 कप ताज़ा पुदीने की पत्तियां

– 2 बड़े चम्मच नींबू का रस

– 2 बड़े चम्मच चीनी

– 1 कप सोडा पानी

– बर्फ के टुकड़े

मोजितो बनाने का तरीका-

– सबसे पहले एक गिलास में जामुन, पुदीने की पत्तियां, नींबू का रस और चीनी मिलाएं।

– बर्फ के टुकड़े डालें और ऊपर से सोडा पानी डालें।

– इसे धीरे से हिलाएं और तुरंत सर्व करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *