Big Breaking: आप में शामिल हो सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू!
चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में जारी अंर्तकलह समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि आम आदमी पार्टी ;।।च्द्ध ने हमेशा ही मेरे काम को सराहा है। हमारी विपक्षी पार्टी श्आपश् ने पंजाब के लिए मेरे विजन और काम को सराहा है। चाहे वो 2017 से पहले बेअदबीए ड्रग्सए किसानों का मुद्दाए भ्रष्टाचार और बिजली कटौती रहा हो या फिर आज के समय जैसे मैं श्पंजाब मॉडलश् को पेश करता हूं। उन्होंने कहा कि यह साफ है कि हकीकत में पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है। नवजोत सिंह सिद्धू के द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे है कि वह आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं।
दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच घमासान जारी है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आलाकमान ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन अभी तक कोई बात नहीं बन पाई है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि कांग्रेस आलाकमान नवजोत सिंह सिद्धू के ट्वीटों से परेशान है और उन्हें अनुशासन में रहने की नसीहत दे सकती है।