उत्तराखण्ड: हल्द्वानी-कर्णप्रयाग तक बने ऑल वेदर रोडर: अजय भट्ट

हल्द्वानी: पिछले​ दिनों केंद्र सरकार में राज्य मंत्री बनाए गए उत्तराखंड से सांसद अजय भट्ट ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से गुरुवार को मुलाकात की. इस दौरान भट्ट ने हल्द्वानी से कर्णप्रयाग के बीच ऑल वेदर रोड बनाने की मांग केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री के सामने रखी. नैनीताल-ऊधम सिंह नगर से सांसद अजय भट्ट ने इस रास्ते का महत्व और उपयोगिता बताते हुए गडकरी से कहा कि यह मार्ग धार्मिक यात्रा के साथ ही अंतर्राज्यीय परिवहन के लिहाज़ से महत्वपूर्ण है.

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री भट्ट ने नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान कहा कि कुमाऊं के साथ ही नेपाल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रोहेलखंड वाले इलाके के लोग इसी रास्ते से पीढ़ी दर पीढ़ी चार धामों की पैदल यात्रा करते रहे हैं. यही वजह है कि बाद में हल्द्वानी से गरमपानी, रानीखेत होते हुए कफड़ा-द्वाराहाट-चौखुटिया-पंडुवाखाल-गैरसैंण होते हुए चार धाम यात्रा के लिए जाते हैं. इस रास्ते को समय के मुताबिक चौड़ा करना ज़रूरी है. ऑल वेदर प्रोजेक्ट के ज़रिये इसे किया जा सकता है इसलिए भट्ट ने इस रोड को ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट में शामिल करने की मांग की ताकि कुमाऊं मंडल के लोग आराम से चार धामों की यात्रा कर सकें. उत्तराखंड में इस समय ऑल वेदर सड़कों का काम ज़ोरों पर चल रहा है. चार धामों को जोड़ने वाली ऋषिकेश-कर्णप्रयाग और टनकपुर-पिथौरागढ़ रोड का काम इनमें शामिल है. इसी प्रोजेक्ट में भट्ट ने हल्द्वानी-कर्णप्रयाग रोड को भी शामिल किए जाने का प्रस्ताव रखा. इसके अलावा, ऊधम सिंह नगर और नैनीताल को जोड़ने वाली रोड का मामला भी भट्ट ने उठाया. भट्ट ने लिखित मांग में कहा कि सरदार नगर-बाजपुर-केशोवाला-बन्ना खेड़ा-बैलपड़ाव-कालाढूंगी तक रोड को चौड़ा किया जाना है लेकिन ये काम नहीं हो पा रहा है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से इस बारे में तेज़ी से काम करवाने की मांग भी की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *