UP: बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने भगवान परशुराम से की सीएम योगी की तुलना

प्रयागराज: भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना भगवान परशुराम से करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. प्रयागराज में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिस तरह से भगवान परशुराम ने आततायियों और अत्याचारियों का संहार किया था, उसी तरह से सीएम योगी भी अपराधियों और माफियाओं पर कहर बनकर टूट रहे हैं. द्विवेदी ने कहा कि अपराधी और माफिया चाहे जिस वर्ग के हो सीएम योगी उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रहे हैं. प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की नीतियों से देश और प्रदेश का युवा उत्साहित है. जिसकी तस्वीर साफ है कि यूपी में एक बार दोबारा 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने, पिछली सरकारों में सरकारी नौकरियां वर्ग विशेष और क्षेत्र विशेष तक सीमित थी, लेकिन प्रदेश की योगी सरकार ने युवाओं को पारदर्शी तरीके से नौकरियां दी हैं. द्विवेदी ने कहा कि योगी सरकार में गुंडाराज का खात्मा हुआ है और व्यापारियों को संरक्षण प्रदान किया गया है.

बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने किया दावा किया, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता गांव-गांव गली-गली तक सरकार की नीतियों को लेकर जाएंगे. जिससे बीजेपी 350 से ज्यादा सीटें जीतकर दोबारा यूपी में सरकार बनाएगी. दरअसल बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इन दिनों काशी प्रांत के जिलों के दौरे पर हैं. मिशन 2022 को लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनमें जोश भरने का काम कर रहे हैं. बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त ने कहा कि ब्राह्मण राष्ट्रवाद और हिंदू संरक्षण के नाम पर बीजेपी को वोट करेंगे ब्राह्मणों का सम्मान सिर्फ बीजेपी में सुरक्षित है. वहीं ओमप्रकाश राजभर के विवादित बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 2022 में बीजेपी की जीत ओमप्रकाश राजभर को जवाब दे देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *