स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी, जल्द ही आएगा बच्चों के लिए कोविड टीका
नई दिल्ली: विश्व का पहला डीएनए बेस्ड कोविड टीका जल्द ही भारत में कोविड के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे वैक्सीनेशन अभियान का हिस्सा होगा. सरकार की तरफ से गुरुवार को यह जानकारी दी गई. जायडस कैडिला की इस वैक्सीन का मूल्य क्या होगा, इस पर सरकार ने कहा कि फिलहाल अभी वैक्सीन की कीमत को लेकर किसी भी तरह का कोई फैसला नहीं किया गया है. सरकार ने 20 अगस्त को जायडस कैडिला की इस वैक्सीन को 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों और वयस्कों के लिए आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय की साप्ताहिक ब्रीफिंग में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने जानकारी देते हुए कहा कि बहुत जल्द ही देश में बच्चों के लिए जायडस कैडिला की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी. फिलहाल अभी तक डेट तय नहीं हुई है कि यह कब तक आएगी. उन्होंने कहा कि इसकी कीमत दूसरी वैक्सीन से अलग हो सकती है क्योंकि यह तीन डोज वाली वैक्सीन है. इससे पहले पिछले सप्ताह एक प्रेस कांफ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा था कि जायडस कैडिला की डीएनए बेस्ड वैक्सीन पर लगातार काम जारी है और सभी तरह से जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि यह भी परखा जा रहा है कि वैक्सीन व्यवहारिक रूप से किस तरह से प्रतिक्रिया करेगी. सरकार ने गुरुवार को एक बार फिर से जनता को त्योहारी मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अभी कोरोना का संकट खत्म नहीं हुआ है इसलिए छोटी सी लापरवाही बड़ा संकट पैदा कर सकती है.