लखीमपुर कांड: अमित शाह से मिलेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को किसान प्रदर्शन के दौरान हुए बवाल के बाद अब स्थितियां शांत होती दिख रही हैं. जिले में स्थितियां सामान्य होने की तरफ लौटने लगी हैं. हालांकि सुरक्षा व्यवस्था अभी बिल्कुल चाकचौबंद रखी गई है. प्रशासन हर तरह की आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार है. इससे पहले सोमवार को किसान नेताओं और यूपी सरकार के बीच बातचीत के बाद नाराज प्रदर्शनकारियों ने विरोध बंद कर दिया था. सरकार की तरफ से किसानों की मांगे मान ली गई हैं. इसकी घोषणा राज्य के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने की थी. किसान नेता राकेश टिकैत ने भी यूपी सरकार की तारीफ की है. आइए जानते हैं कि अभी इस विवाद में क्या क्या हुआ है…

1-सुप्रीम कोर्ट में मामले की जांच सीबीआई से करवाने के लिए याचिका दायर की गई है. ये याचिका दो वकीलों द्वारा दायर की गई है. वकीलों ने मामले में संलिप्त मंत्रियों के खिलाफ एफआईआर की मांग की है.
2-पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी देश के गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे. वो दिल्ली आ रहे हैं. दिल्ली के लिए निकलने के पहले उन्होंने चंडीगढ़ में पत्रकारों से कहा कि वो गृहमंत्री से लखीमपुर का मुद्दा उठाएंगे.
3-राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग की है. उनका आरोप है कि राज्य सरकार सच्चाई को दबाने की कोशिश कर रही है.
4-इस बीच प्रियंका गांधी और दस अन्य के खिलाफ सीतापुर में केस दर्ज किया गया है. प्रियंका सीतापुर में ही हिरासत में हैं. उनके खिलाफ शांति भंग करने के मामले में केस दर्ज किया गया है.
5-लखनऊ एयरपोर्ट पर धरना दे रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान उन्होंने प्रियंका गाधी से मुलाकात पर जोर दिया है और यूपी सरकार की उन्हें रोकने के लिए आलोचना की है.
6-महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना ने यूपी सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियों के ज्वाइंट एक्शन की बात कही है. पार्टी नेता संजय राउत ने मंगलवार को राहुल गांधी से मुलाकात की है.
7-उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा ने कहा है कि विपक्षी पार्टियां लखीमपुर में नकारात्मक माहौल बनाकर दंगा करवाना चाहती हैं. रजा ने मामले के निपटारे के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की है.
8-इस बीच लखीमपुर खीरी जिले में स्थितियां सामान्य हो चली हैं. स्टेशन और बाजारों में सामान्य हलचल देखी जा रही है. बच्चे स्कूल और कोचिंग सेंटर के लिए पढ़ाई के लिए भी निकले.
9-वहीं केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने एक बार फिर कहा है कि उनका बेटा आशीष मिश्रा घटना के वक्त मौजूद नहीं था और इस बात के पर्याप्त साक्ष्य उनके पास हैं.
10-पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने चेतावनी दी है कि अगर केंद्रीय मंत्री के बेटे को गिरफ्तार नहीं किया जाता और प्रियंका गांधी को छोड़ा नहीं जाता तो राज्य कांग्रेस लखीमपुर की तरफ कूच करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *