राष्ट्रीय

बड़ी खबरः नितिन गडकरी का ऐलान. अमेरिका की तरह उत्तर प्रदेश में बनाएंगे सड़कें

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुवान 2022 से पहले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में वो उत्तर प्रदेश की सड़कों को अमेरिका की तरह बना देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में सड़क बनाने के लिए अगले पांच साल में 5 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे. गडकरी ने ये बातें प्रतापगढ़ में कही. वो यहां उत्‍तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ 305 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 14 किलोमीटर लंबे बाईपास का शिलान्यास करने के लिए पहुंचे थे.

नितिन गडकरी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं आपको इतना ही बताना चाहता हूं कि योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार लगातार विकास का काम कर रही है. मैं अगले पांच साल में उत्तर प्रदेश को 5 लाख करोड़ दूंगा. और उत्तर प्रदेश के रास्तों की बराबरी अमेरिका से होगी. ये वचन मैं आपको देता हूं.’ गडकरी ने इस मौके पर दावा किया कि पांच वर्षों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कर दिखाया, वह 50 वर्षों में नहीं हो पाया था. नितिन गडकरी ने आगे कहा, ”उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य नहीं, प्रगतिशिल, समृद्ध और संपन्न राज्य अगर बनाना है तो उत्तर प्रदेश में अच्छे रास्ते बनाने होंगे. और मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने उत्तर प्रदेश में 3 लाख करोड़ के रोड बनाए है. कुछ पूरे हो गए हैं और कुछ का काम चल रहा है.’ शनिवार को यहां सुखपाल नगर, प्रतापगढ़ में बाईपास के शिलान्‍यास के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के निर्माण से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) में खलबली मची हुई है. उन्‍होंने कई परियोजनाओं की घोषणा भी क. गडकरी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर याद किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *