चंपावत उपचुनाव: सीएम धामी ने दाखिल किया नामांकन, लोगों से किया विकास का वादा

कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे से खाली हुई चंपावत विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए पहला नामांकन सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दाखिल किया। सोमवार दोपहर 12:29 बजे तहसील परिसर में निर्वाचन अधिकारी हिमांशु कफल्टिया के सम्मुख सीएम ने चार सेटों में नामांकन पत्र भरा। पहले सेट के प्रस्तावक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम नारायण पांडेय, दूसरे सेट में पूर्व जिलाध्यक्ष हरिप्रिया जोशी उर्फ हेमा जोशी, तीसरे सेट में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश महराना और चौथे नामांकन सेट के प्रस्ताव सेवानिवृत्त कैप्टन भानी चंद थे। नामांकन पत्र जमा कराने से पहले सीएम ने तहसील परिसर के भीतर स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की।

बनबसा से कार से कई जगह रुकते हुए मुख्यमंत्री धामी खेतीखान सड़क होकर तहसील परिसर पहुंचे। बाद में चंपावत मोटर स्टेशन में हुई जनसभा में मुख्यमंत्री धामी ने कुमाऊंनी में भाषण देते हुए कहा कि मैं आपका बेटा हूं। आपने मेरा ख्याल रखना है। मैं आपके हर सुख-दुख में काम आऊंग। जनसभा में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पार्टी के सभी सांसद, सात मंत्री मौजूद रहे।

नामांकन पत्र के समय जमा शपथ पत्र के मुताबिक मुख्यमंत्री की कुल संपत्ति की कीमत करीब 2.29 करोड़, पत्नी गीता धामी की संपत्ति करीब 47.63 लाख रुपये और बेटे दिवाकर धामी की संपत्ति 2.36 लाख और प्रभाकर धामी की संपत्ति 2.42 लाख रुपये है। सीएम पर 47.83 लाख रुपये का कर्ज भी है। उनके खिलाफ कोई मुकदमा नहीं है। मुख्यमंत्री के पास डेढ़ लाख रुपये मूल्य की राइफल भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *