New Year 2023: जश्न के लिए उत्तराखंड तैयार, मसूरी-नैनीताल और औली के होटल फुल

नए साल के जश्न के लिए उत्तराखंड तैयार है। शुक्रवार से ही प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। वहीं, मसूरी-नैनीताल और औली के होटल भी 80 फीसदी तक फुल हो गए हैं। नए साल का जश्न मनाने के लिए मसूरी में पर्यटक उमड़ने लगे हैं। पर्यटक की उमड़ती भीड़ को देखते हुए मसूरी के साथ ही देहरादून में कई रूट डायवर्ट किए गए हैं। दून पुलिस ने शुक्रवार को सुबह से शाम तक करीब 5000 वाहनों को अस्थायी बाईपास से मसूरी भेजा। रातभर पुलिस इस बाईपास पर मौजूद रही।

एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि नए साल पर मसूरी और देहरादून की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए आशारोड़ी से मसूरी तक यातायात का डायवर्जन प्लान बनाया गया है। प्लान के अनुसार आशारोड़ी पर मसूरी जाने वाले वाहनों को रूट प्लान के पंफलेट वितरित किए गए। वाहनों को निर्धारित स्थान शिमला बाईपास से डायवर्ट किया गया। इसके लिए आईएसबीटी फ्लाईओवार के नीचे दिशा सूचक चिन्ह लगाए गए हैं। दूसरा चिन्ह वीर सावारकर चौक पर लगाया गया है। ऐसा ही एक फ्लैक्स सेंट ज्यूट्स चौक और कमला पैलेस सिग्नल पर लगाया गया है। साथ ही हर चौक चौराहे पर पुलिसकर्मी भी तैनात हैं। पर्यटकों को रास्ता दिखाने के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक क्यूआर कोड भी जारी किया है। इस क्यूआर कोड को स्कैन करने पर पुलिस के इन सभी रास्तों की जानकारी मिल जाएगी। मसलन कहां से रूट डायवर्ट है और बाहर के लोगों को कहां से जाना है। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि इस क्यूआर कोड के माध्यम से लाइव ट्रैफिक की जानकारी मिल सकेगी।  पहाड़ों की रानी मसूरी नए साल के जश्न के लिए तैयार है। मसूरी सहित आसपास के 80 फीसदी होटल एडवांस बुक हो गए हैं। शहर को नए साल के लिए विभिन्न प्रकार की लाइटों से सजाया गया है। मसूरी सहित कैंपटी, धनोल्टी, बुरांसखंडा में नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं। अधिकांश होटल बुक होने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि नए साल के लिए शहर के करीब 80 फीसदी होटल एडवांस बुक हो गए हैं। इस साल अच्छी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है। आज लाइव बैंड, डीजे, डांस आदि कार्यक्रमों की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *