Rajgarh News: किसान कल्याण महाकुंभ की तैयारियां जोरों-शोरों पर

राजगढ़ में आगामी 13 जून को मोहमपुरा डैम के सामीप होने वाले कार्यक्रम किसान कल्याण महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर की जा रही है। इसमें एक लाख से अधिक हितग्राहियों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। उसी को मद्देनजर रखते हुए राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित शुक्रवार दोपहर में पत्रकारों से  रूबरू हुए और 13 जून को राजगढ़ के मोहनपुरा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जनाकरी देते हुए बताया, कार्यक्रम में राजगढ़ जिले सहित नौ अन्य जिलों के लगभग एक लाख से अधिक हितग्राही शामिल होंगे, जिनमें विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने वाले किसान, लाड़ली बहना योजना की पात्र महिला हितग्राही और अन्य योजनाओं से संबंधित हितग्राही शामिल होंगे। वहीं, देर शाम को कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए संभागायुक्त माल सिंह भी राजगढ़ के मोहनपूरा में पहुंचे। जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का ज़ायज़ा लिया और गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि 13 जून को प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री व भारत सरकार के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसकी तैयारियां जिला प्रशासन के द्वारा ज़ोर-शोर से की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *