MP News: CM ने नौगांव में की जन दर्शन यात्रा, बोले- कमल नाथ तो उद्योगपति हैं, गरीबों का दर्द क्या जानेंगे

नौगांव, छतरपुर। कांग्रेस बेईमानी कर रही है। कमल नाथ से सावधान रहना। तेंदुपत्ता तोड़ने वाली भाई-बहनों को जब मैंने उनके पैरों में चप्पल पहनाई तो कमल नाथ ने मजाक बनाया। कमल नाथ तो उद्योगपति हैं, वह गरीबों का दर्द क्या जाने? वे मजाक उड़ा रहे थे कि शिवराज तो जूता और चप्पल दे रहा है। कमल नाथ से मैं कहना चाहता हूं कि कमल नाथ, तुम नंगे पांव चलने वाले भाई बहनों का दर्द क्या समझो? उक्त बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को विकास पर्व के अवसर पर छतरपुर जिले के नौगांव में आयोजित ‘जन दर्शन’ कार्यक्रम में कहीं। मुख्यमंत्री ने नौगांव क्षेत्र को हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात भी दी। सीएम शिवराज ने कहा कि गरीबों का दर्द शिवराज ही समझ सकता है, कमल नाथ नहीं।  मुख्यमंत्री ने कहा 10 तारीख को 1:00 बजे फिर मैं, आपके खाते में पैसा डालने आऊंगा। फिर राखी के 30 तारीख के मौके से 2 दिन पहले 28 अगस्त को टीवी के माध्यम से बहनों से मिलूंगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मां, बहन और बेटियों की इज्जत मेरे लिए सबसे बड़ी है। इसलिए मध्य प्रदेश में हमने एक कानून बनाया कि मासूम बिटिया के साथ अगर कोई दुराचार करेगा, गलत काम करेगा तो सीधा फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा। उसे नहीं छोडूंगा और उनके घर पर भी मामा बुलडोजर चलवाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *