MP News: नेहा सिंह राठौर ने एमपी में का बा की सीरीज का वीडियो बनाकर ट्वीट किया

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में है। इससे पहले प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के यूपी, बिहार के बाद एमपी में का बा सीरीज जारी की है। नेहा सिंह राठौर ने एमपी में का बा की सीरीज का वीडियो बनाकर ट्वीट किया है। इसमें राठौर ने सीधी में आदिवासी पर पेशाब, महाकाल, पटवारी, पेंशन और व्यापम घोटाले होने का जिक्र किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले नेहा सिंह राठौर के खिलाफ भोपाल के हबीबगंज थाने में उनके एक ट्वीट पर एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले की शिकायत के अनुसार नेहा ने अपने ट्वीट में सीधी पेशाब कांड के आरोपी को आरएसएस की ड्रेस पहने बताया गया। बता दें सीधी में आदिवासी व्यक्ति के ऊपर प्रवेश शुक्ला के पेशाब करते वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद आदिवासियों के ऊपर अत्याचार को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई थी। इसको लेकर देशभर में बवाल हुआ था। सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी एनएसए की कर्रवाई की थी। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित आदिवासी को भोपाल मुख्यमंत्री निवास बुलाकर उसके पैर धो कर माफी मांगी थी। इसके बाद प्रदेश में आदिवासी युवको के साथ मारपीट का इंदौर से वीडियो सामने आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *