रुद्रप्रयाग: भूस्खलन से 32 कमरों का होटल हुआ जमींदोज

रुद्रप्रयाग में एक और बड़ा हादसा होते-होते बच गया, यहां एक 32 कमरों का तीन मंजिला होटल भूस्खलन चपेट में आ गया,जिससे पलक झपकते ही ये 32 कमरों का 3 मंजिला होटल जमींदोज हो गया, बताया जा रहा है कि रुद्रपुर के गौरीकुंड हाइवे पर रामपुर में भूस्खलन की चपेट में यह होटल आ गया है, होटल टूटते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से 32 कमरों का 3 मंजिला होटल मिनटों में जमींदोज हो गया, गनीमत रही कि वक्त से पहले ही सभी लोगों को होटल से बाहर निकाल दिया गया था, और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ,

भारी बारिश से लगातार बना खतरा

पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, लगातार बारिश से नदिया उफान पर हैं तो भूस्खलन होने से कई जगह सड़के क्षतिग्रस्त हो चुकी है, रुद्रप्रयाग में अगस्त मुनि से सोन प्रयाग के बीच यह हाईवे कई जगह बाधित है, भारी बारिश की वजह से कई जगह लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है, बताया जा रहा है कि जो होटल गिरा है वह यहां का सबसे पुराना होटल था, और इसे पहले ही खाली कराया गया था, क्षेत्र के लोगों को पहले ही यह अंदेशा हो गया था कि होटल कभी भी गिर सकता है, और बड़ा हादसा होने की संभावना है, इसलिए होटल को पहले ही खाली करा लिया गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *